Wednesday, December 11, 2013

स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई वस्तुओं में बढ़ोतरी

डाक विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2012-13 में स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी गई वस्तुओं में वर्ष 2011-12 के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। हालांकि वर्ष 2011-12 की तुलना में 2012-13 में अपंजीकृत और पंजीकृत वस्तुओं की संख्या में काफी कमी आई है।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2012-13 में कुल डाक सेवाओं की तुलना में मात्र 1.29 प्रतिशत शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों के मिलते ही तुरंत उनका निपटारा कर दिया गया और इसमें समयबद्ध सीमा का पालन किया गया। श्री सिब्बल ने कहा कि एक से अधिक परिक्षेत्रों के मामलों में विस्तृत जांच की आवश्यकता के मद्देनजर अधिक समय लग सकता है।

No comments:

Post a Comment