Monday, September 7, 2015

20th All India Postal Carrom Tournament at Saharanpur

Managers Meeting
डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में दिनांक 07.09.15 से प्रारम्भ होने वाली 20वी अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं |
        केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 डाक परिमंडलों जिनमें उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, आसाम, कर्नाटक, ओड़ीशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड एवं दिल्ली शामिल है, की टीमें केंद्र में पहुँच चुकी है | प्रतियोगिता में 37 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 152 खिलाड़ी सोमवार से अपना  कौशल दिखाने के लिए बेताब हैं |
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी की अध्यक्षता में 15:30 बजे मेनेजर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न टीमों के मैनेजर्स, उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल खेल सचिव एवं कल्याण अधिकारी श्री आर पी सिंह, अंतर्राष्ट्रीय एंपायर एवं टेक्निकल डायरेक्टर श्री एस के शर्मा, चीफ़ रेफरी श्री जुल्फिकार अली एवं असिस्टेंट चीफ़ रेफरी श्री शराफत हुसैन के अलावा  केंद्र के उपनिदेशक श्री शंभू एवं  सहायक निदेशक प्रशासन श्री पी के सिंह ने भाग लिया | इस बैठक में खेल से संबन्धित नियमों पर विस्तार से चर्चा की गई | ड्रा सिस्टम के द्वारा कल से निम्नलिखित इवेंट्स को आयोजित करने का  फैसला किया गया |
Men Singles, Men Doubles, Men Championship, Women Singles, Women Doubles, Women Championship.
अंत में बैठक के सभापति श्री अभिषेक सिंह ने सभी मैनेजरों एवं रेफरी को खेल की भावना से खेले जाने का संदेश दिया तथा पी टी सी में उनके सुखद प्रवास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया | इस बैठक के तुरंत बाद केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने प्रेस कोंफ्रेस को संबोधित किया | प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को सवेरे 1100 बजे श्री वसुमित्र मुख्य पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली परिमंडल के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह दिनांक 11.09.15 को किया जाएगा।
Tournament will be held at PTC Saharanpur from 7/9/2015 to 11/9/2015
 

No comments:

Post a Comment