Tuesday, December 3, 2013

डाक विभाग ने 'एक्सप्रेस पार्सल' और 'बिजनेस पार्सल' सेवा शुरू की

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डाक विभाग ने आज यहां 'एक्सप्रेस पार्सल' और 'बिजनेस पार्सल' सेवा की शुरूआत की। नई दिल्‍ली के मुख्‍य डाक घर में आयोजित एक समारोह में डाक विभाग की सचिव श्रीमती पी. गोपीनाथ ने सेवा की शुरूआत की।

इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती गोपीनाथ ने कहा कि 'एक्सप्रेस पार्सल' सेवा खुदरा और थोक ग्राहकों के लिए एक प्रमुख सेवा है। यह घर पर समयबद्ध, सकुशल और सुरक्षित पार्सल सुपुर्दगी की पेशकश करती है। कम से कम पारवहन समय के लिए जहां जरूरत है पार्सल को एयरलिफ्ट दी जायेगी। थोक ग्राहकों के लिए भी 'बिजनेस पार्सल' पहुँचाना एक सस्ता विकल्प होगा।

इन दो नए पार्सल सेवाओं का उद्देश्य विश्वसनीय और कम लागत की सुपुर्दगी व्‍यवस्‍था की पेशकश से भारत में ई वाणिज्य बाजार को बढ़ावा देना है। जहां पर एक्‍सप्रेस पार्सल एक निश्चित समय पर पार्सल सुपुर्दगी के लिए हवाई डाक सेवा है, बिजनेस पार्सल सेवा धरातल पर तेज, सुरक्षित और सस्‍ता पारवहन उपलब्‍ध करायेगी। यह सेवाएं केश ऑन डिलीवरी सेवा हैं जोकि आज की ई वाणिज्‍य सेवा के लिए एक अपेक्षित शर्त है।

'बिजनेस पार्सल' का राष्ट्रव्यापी क्षेत्र होगा हालांकि, 'एक्सप्रेस पार्सल' सेवा शुरू में 20 शहरों के बीच उपलब्ध होगी आगरा, बंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), पटना, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, पुणे, परवानू, शिलांग, सूरत और तिरुवनंतपुरम। श्रीमती गोपीनाथ ने कहा कि इन दोनों सेवाओं का चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी विस्तार किया जाएगा।

Source : PIB

No comments:

Post a Comment