Saturday, January 17, 2015

28th All India Postal Wrestling Competition concluded at Sharanpur on 16-1-2015

28th All India Postal Wrestling Competition held at Sharanpur (Uttar Pradesh) from 12-1-2015 to 16-1-2015. The main result of the competition is as under;

Dak Shri
Sanjay Roy, Uttar Pradesh
Free Style Championship
Uttar Pradesh Team
Free Style Runners-up
Rajasthan
Free Style Third position
Maharashtra
Greco Roman Championship
Uttar Pradesh Team
Greco Roman Runners-up
Haryana
Greco Roman Third position
Maharashtra

दिनांक 12 जनवरी 2015 से डाक प्रशिक्षण केन्द्र सहारनपुर में आरम्भ हुई पांच दिवसीय 28 वी अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया।
आज कुश्ती के पहलवानों ने ग्रीको रोमन स्टाइल में अपना दमखम  श्री इन्द्रवीर सिंह यादव जिलाधिकारी महोदय एवं श्री राजेश पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की  मौजूदगी में दिखाया । प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का विधिवत समापन डाक प्रशिक्षण केन्द्र के स्वर्ण जयन्ती सभागार में भव्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एम.एल.कालिया, पोस्टमास्टर जनरल, बरेली का केन्द्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। श्री अभिषेक सिंह केन्द्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष का श्री शंभू जी उपनिदेशक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। श्री शंभू जी उपनिदेशक ने मुख्य अतिथि, श्री अभिषेक सिंह केन्द्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष, श्री प्रतीक झाझरिया प्रवर अधीक्षक डाकघर सहारनपुर, श्री आर.पी.सिंह, सचिव उत्तर प्रदेश परिमंडल डाक क्रीडा बोर्ड लखनऊ, श्री विकास पाटिल केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं टेक्नीकल डेलीगेट, सभी रेफरी, कोच, मैनेजर, खिलाडी, आयोजन समिति के सदस्य, प्रशिक्षार्थी तथा उपस्थित कर्मचारी एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। श्री शंभू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी तरह का विवाद नही हुआ और पूरी प्रतियोगिता शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

मुख्य अतिथि श्री एम.एल.कालिया जी ने प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। श्री कालिया जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि डाक विभाग के कर्मचारियों ने काम के बोझ के बावजूद कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर एवं पदक प्राप्त कर काबिले तारीफ कार्य किया है।

सम्पूर्ण प्रतियोगिता में डाक केसरी का सम्मान श्री संजय राय उत्तर प्रदेश परिमण्डल को मिला हैं। उत्तर प्रदेश परिमण्डल प्रतियोगिता की फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल दोनो में ही चैम्पियनशिप अपने नाम करने में कामयाब रहा जबकि फ्री स्टाइल में राजस्थान एवं ग्रीको रोमन में हरियाणा परिमण्डल द्वितीय स्थान पर रहा। महाराष्ट परिमण्डल ने  फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल दोनो में ही तीसरा स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment