दिनांक 12 जनवरी
2015 से डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में आरंभ हुई 5 दिवसीय 28 वी अखिल भारतीय
डाक कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ डा0 स्वेताभ सुमन आयकर आयुक्त मुजफ्फरनगर के कर कमलों द्वारा 12: 00 बजे डाक प्रशिक्षण केंद्र के
स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया। इससे पूर्व केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति
के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कुश्ती का संक्षिप्त
इतिहास बताते हुए इसे फुर्तीले और दम खम का खेल बताया एवं कहा कि इस खेल में
भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व में भी परचम लहराया है। उन्होने कहा कि हार-जीत खेल का
एक अभिन्न हिस्सा है परंतु खेल को खेल की
भावना से खेला जाना चाहिए। खेल,
खिलाड़ियों में सौहार्द,
सहयोग और विपरीत परिस्थितियों में जूझने
का जज़्बा पैदा करता है।
मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट के
शुभारंभ की घोषणा करने के उपरांत श्री ए . के . मुलासी द्वारा सभी खिलाड़ियों को
शपथ ग्रहण कराई गयी। मुख्य अतिथि की
उपस्थिति में मशाल प्रज्वलित की गयी। इस अवसर पर श्रीमती मोनिका शर्मा,
संयुक्त आयकर आयुक्त सहारनपुर,
श्री शंभू उप निदेशक ,
श्री प्रतीक झाझरिया प्रवर अधीक्षक डाकघर
सहारनपुर, डा0 आकाश जैन,
श्री आर.पी. सिंह सचिव उत्तरप्रदेश डाक क्रीडा बोर्ड लखनऊ,
श्री पी.के. सिंह सहायक निदेशक प्रशासन,
विकास पाटिल केन्द्रीय पर्यवेक्षक,
श्री मनीष कच्छल,
श्री आर सी राठोर,
श्री अरुण कुमार मिश्रा,
श्री वाई पी सिंह , श्री
एच . के . राव, श्री एस. के. बुनकर,
श्री ए. के. जैन, श्री
आनंद मोहन मिश्रा,
श्री नरेंद्र कुमार, श्री
ए एस भण्डारी, श्री ज्ञान सिंह,
श्री
ओमपाल सिंह पीटीआई, श्री
पी सी गुप्ता, श्री एम पी
गुप्ता, श्री डी एस तोमर, श्री,
ए के त्यागी, श्री रोशन लाल,
श्री ए के आर्य, श्री वासु,
उस्मान खान, सुधाकर,
जग प्रवेश, हीना अरोरा, सभी रेफरी,
कोच ,केंद्र के समस्त
अधिकारी एवं कर्मचारी तथा प्रशिक्षार्थीगण
उपस्थित रहे।
केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के
अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी ने मुख्य अतिथि का सभी खिलाड़ियों का परिचय करवाया। इसके तुरंत बाद
खिलाड़ियों के वजन ग्रुप के अनुसार फ्री स्टाइल की कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गयी।
इस बार के टूर्नामेंट में विशेष कैमरे लगाकर स्क्रीन की व्यवस्था की गयी है जिससे
मैच को स्क्रीन पर भी देखा जा रहा है। कड़ाके की ठंड में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता है।
प्रतियोगिता में बिहार,
दिल्ली, गुजरात,
हरियाणा, महाराष्ट्र,
उड़ीसा,
राजस्थान ,एवं उत्तरप्रदेश परिमंडलों की टीमो के 80 से अधिक
खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में इस बार अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफरी की उपस्थिति ने भी चार चाँद लगा
दिया।
No comments:
Post a Comment