आयोग द्वारा इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2014 का लिखित परिणाम घोषित कर दिया गया है तथा यह आयोग की वेबसाइट,http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है। यह सूचित किया जाता है कि लिखित परीक्षा के सभी अर्हक उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरकर ऑनलाइन जमा कराना अपेक्षित है एवं इसके बाद अपनी आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय और शारीरिक अक्षमता (जहां लागू हो) के अपने दावे के समर्थन में प्रमाण पत्रों की स्व-अनुप्रमाणित फोटोकापी के साथ के साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र के प्रिंट आउट की प्रति पर स्याही से हस्ताक्षर करके अपने फोटोग्राफ के साथ आयोग को भेज दें। विस्तृत आवेदन प्रपत्र दिनांक 15 दिसंबर, 2014 तक रात्रि 11.59 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2014 की नियमावली के साथ साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र को भरने और ऑनलाइन जमा कराने संबंधीमहत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। संगत दस्तावेजों के साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र की मुद्रित प्रति (स्याही से हस्ताक्षरित) की पावती की अंतिम तारीख दिनांक 22 दिसंबर, 2014 है। विस्तृत आवेदन प्रपत्र की स्याही से हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त नहीं होने पर आगे कोई सूचना दिए बिना उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। उम्मीदवारों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेज और प्रत्येक की छायाप्रति के साथ-साथ विस्तृत आवेदन-प्रपत्र की विधिवत हस्ताक्षरित (उम्मीदवार द्वारा) मुद्रित प्रति साथ लाएं। उम्मीदवार, साक्षात्कार के समय प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्रों के संदर्भ में आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण अनुदेशों के अनुसार अपने प्रमाण पत्रों की पहले ही जांच कर लें। उम्मीदवार अपनी आयु, जन्म-तिथि, शैक्षिक योग्यता, जाति (अ.ज./अ.ज.जा./अ.पि.व.) तथा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के मामले में शारीरिक विकलांगता की स्थिति के समर्थन में पर्याप्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने के लिए स्वयं उत्तरदायी होगा। यदि लिखित परीक्षा का अर्हक कोई उम्मीदवार इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2014 के लिए अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में कोई अथवा सभी अपेक्षित मूल दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करता है तो उसे व्यक्तित्व परीक्षण बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को उनके व्यक्तित्व परीक्षण (जनवरी से फरवरी, 2015 माह के दौरान आयोजित होने की संभावना है) की सूचना ई-मेल/स्पीड पोस्ट के जरिए दी जाएगी।
Source : PIB
No comments:
Post a Comment