भारतीय डाक विभाग ने आम लोगों से नए विषयों पर 2014 में स्मारक डाक टिकट जारी करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। ये सुझाव कला, संस्कृति, राष्ट्रीय विरासत, प्राकृतिक संपदा, खेल, वन्यजीव, प्रकृति, ऐतिहासिक स्मारक, बच्चों से जुड़े विषय और विश्व विरासत के संबंध में हो सकते हैं। बेहतरीन तीन सुझावों को 2014 में डाक टिकट जारी करने के कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। ये सुझाव वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे और सूचना पुस्तिका में सुझाव देने वालों के नाम भी दिये जाएंगे।
सुझाव भेजने से पहले 1947 के बाद जारी डाक टिकटों की सूची और स्मारक डाक टिकट जारी करने के नियमों के देख लेना जरूरी है, जिससे दोहराव की गुंजाइश न हो। डाक विभाग ने डाक टिकट संग्रह में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए यह पहल की है। सुझाव 15 फरवरी, 2013 तक ई-मेल: stamppoll@gamil.com पर भेजे जा सकते है।
No comments:
Post a Comment